युवा चेतना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी व अन्य प्रतिभागियों से संवाद किया और युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आगे बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी का उतराखण्ड से भी काफी लगाव रहा तथा जिले के दसवीं और बारहवीं के टापर्स तथा प्रतिभागियों से संवाद करते हुए सुझाव भी मांगे। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद में जिला प्रशासन चमोली की पहल पर शुरू किए गए बद्री घी का जिक्र किया जो अब अमेजन पर भी उपलब्ध है कहा कि इससे ग्रोथ सेन्टर के किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने वाक्य दिया उठो जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। विवेकानन्द जी भारतीय संस्कृति के संवाहक थे उन्होंने पूरे विश्व को भारतीय की संस्कृति से अवगत कराया । भारत की संस्कृति सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं कार्य के प्रति समर्पण का भाव हो तो उसमें सफलता अवश्य होती है। राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से संवाद स्थापित करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
स्वामी विवेकानन्द के 158वें जन्म दिवस को युवा चेतना दिवस के रूम में मनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व छात्रों कोे चाॅकलेट वितरित किये। जिलाधिकारी द्वारा शुरू किये गये प्रेरणा कोचिंग सेन्टर से अब तक 23 बच्चे सेलेक्ट हो चुके हैं वहीं ग्राम प्रधान मठ झडेता संजय राणा ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में अखरोट बेचकर अच्छी आय प्राप्त की ।
साथ ही युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला मंगलदल सैनू विकास खण्ड कर्णप्रयाग व युवक मंगल दल गैंथी विकास खण्ड कर्णप्रयाग को प्रथम पुरस्कार के साथ सर्टीफिकेट व 5-5 हजार के चैक भी दिए गए जिलाधिकारी ने उतराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में टापर छात्र अमन विष्ट 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर 15वां स्थान, गौरव नेगी 93.60 प्रतिशत के साथ 23वां स्थान तथा दिव्यांसु पुरोहित 93.20 प्रतिशत के साथ 25 वां स्थान हासिल किया तथा ग्राम प्रधान मठ झडेता संजय सिंह, महिला मंगल दल की सदस्य ब्रहमेश्वरी हटवाल, युवक मंगलदल अध्यक्ष सैकोट, प्रेरणा कोचिंग की छात्रा अवन्तिका गडिया तथा उद्यान बाजार आदि को पुरस्कार स्वरूप शील्ड व प्रमाण पत्र अलग से दिए जाएंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे, अपर जिलाधिकारी अनिल चन्याल, एस एस भण्डारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।