ऊखीमठ : पीएमजीएसवाई के भीरी - पल्द्वाणी 9 किमी मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से हुए डामरीकरण के जगह - जगह उखड़ने कर जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ डामरीकरण का स्थलीय निरीक्षण कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता में सुधार नही लाया गया तो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता को विभाग व कार्यदाही संस्था के प्रति उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा! बता दें कि पी एम जी एस वाई के भीरी - पल्द्वाणी 9 किमी मोटर मार्ग पर इन दिनों लाखों की लागत से डामरीकरण किया तो जा रहा है मगर डामरीकरण के जगह - जगह उखड़ने से विभाग व
कार्यदाही संस्था की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ डामरीकरण का स्थलीय निरीक्षण कर डामरीकरण के उखड़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग की अनदेखी के कारण डामरीकरण जगह - जगह उखड़ने से सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है ! जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि नवम्बर से मार्च तक सीमान्त क्षेत्रों में नमी रहती है इसलिए यह डामरीकरण मार्च के बाद होना चाहिए था। उन्होंने मोटर मार्ग के अनेक स्थानों पर डामरीकरण के उखड़ने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण में गुणवत्ता नही पायी गयी तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता को विभाग व कार्यदाही संस्था के खिलाफ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ सम्पूर्ण क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है तथा दूसरी तरफ मोटर मार्ग पर डामरीकरण होना समझ से परे! उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण में गुणवत्ता को दरकिनार किया गया तो हमें उच्च स्तरीय जांच के लिए मजबूर होना पडेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व कार्यदाही संस्था की होगी जिस पर विभागीय अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मोटर मार्ग पर दुबारा डामरीकरण करवाया जायेगा अन्यथा ठेकेदार भुगतान रोक दिया जायेगा।