घाट (विकासनगर) के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत,अब नहीं चलेगी विभाग की मनमानी
नहीं हो रही है विभाग में सुनवाई तो करें मंच में शिकायत दर्ज
घाट (चमोली), उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा नवसृजित फोरम विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण ( सी.जी.आर. एफ.) मंच विद्युत वितरण मंडल कर्णप्रयाग क्षेत्र हेतु गठित किया गया है जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद चमोली व जनपद रुद्रप्रयाग आता है ।
मंच के गठित होने से दोनों जनपदों के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण हो सकेगा। इसी क्रम में आज चमोली जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु एक दिवसीय जागरूता शिविर व निवारण कार्यक्रम का आयोजन यहां घाट स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में की गई ।
इस दरमियान घाट क्षेत्र के दर्जनों गांवों के उपभोक्ताओं ने जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस दरमियान 58 लोगों ने विद्युत समस्याओं से जुड़ी भिन्न-भिन्न शिकायतें मंच के समक्ष रखी । जिसमें मंच 10 शिकायतों को ही दर्ज करने योग्य पाया । जबकि बाकी 48 शिकायतों के निराकरण का मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों ने शशि भूषण मैठाणी सदस्य उपभोक्ता व भूपेंद्र कनेरी सदस्य तकनीकी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र कर लिया जाएगा ।
विद्युत उपभोक्ता निवारण मंच के सदस्य शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि हमारा काम उपभोक्ताओं की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करना है । उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी है । इसी उद्देश्य से आज चमोली के घाट विकासनगर में आए हैं । इसी तरह आगामी दिनों में चमोली जनपद एवं रुद्रप्रयाग के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जन सुनवाई के साथ- साथ उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान भी चला रहे हैं जिसका सभी को लाभ मिलेगा ।निवारण मंच के तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने कहा कि विद्युत संबंधित किसी भी शिकायत व समस्या हेतु उपभोक्ता विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करें और नियत समय में विभाग द्वारा निराकरण न होने को दशा में तुरंत फोरम में अपनी लिखित शिकायत मेल अथवा डाक से भी दर्ज करवा सकते हैं ।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन की ओर से मौजूद अवर अभियंता दीपक राणा ने कहा कि फोरम में दर्ज सभी दस शिकायतों से संबंधित कंज्यूमर हिस्ट्री सदस्यों के निर्देशानुसार तय समय सीमा में मंच के सम्मुख प्रस्तुत कर लिया जाएगा । व अन्य 48 शिकायतों का निराकरण विभागीय स्तर पर किया जाएगा व पंद्रह दिनों के अंदर की गई कार्रवाई से मंच को अवगत करा लिया जाएगा ।
आज घाट में हुई जन-सुनवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में खुशी है और उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार व ऊर्जा विभाग का आभार जताया ।