पाल बिरादरी उक्रांद में शामिल। भाजपा का कुशासन खत्म करने का लिया संकल्प
3 जनवरी को उत्तराखंड क्रांति दल की टीम के साथ माजरी ग्रांट ग्राम सभा पाल मोहल्ला पंचायती मंदिर में जनता की समस्याओं को सुना। जनता को आश्वस्त किया कि जनता की जो भी मूलभूत समस्याएं होंगी उनके लिए सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। माजरी ग्रांट सभा में काफी युवाओं ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली।
दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला कार्यकारीअध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, और दल के कर्मठ तथा सक्रिय लीडर अवतार सिंह बिष्ट जी के नेतृत्व में यह बैठक उत्साहित करने वाली रही।इस अवसर पर दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, दल के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व युवा अध्यक्ष प्रमोद डोभाल जी, युवा प्रकोष्ठ की वर्तमान अध्यक्ष सीमा रावत जी, दल के कर्मठ और सक्रिय अवतार सिंह बिष्ट और पाल समाज की तरफ से ठेकेदार सुशील पाल जी और तमाम पाल समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग मातृशक्ति और युवा शक्ति उपस्थित रहे।सभी ने पंचायती मंदिर माजरी ग्रांट में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करने की शपथ ली।
बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर काफी आक्रोश व्यक्त किया कि लोक निर्माण विभाग सड़क का चौडी करण कर रहा है लेकिन लोगों की व्यक्तिगत भूमि को बिना मुआवजे के ही अधिग्रहित करने की तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि जनता के साथ इस तरह का अन्याय नही होने दिया जाएगा। इसके अलावा लोगों ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पतालों की मनमानी की भी शिकायत की। यूकेडी के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा तथा जिलाध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल ने इसका निराकरण के लिए संबंधित अस्पतालों से बात करके इसे सुलझाने की बात कही।