मौसम में बदलाव, शीतलहर की चपेट में नगर, नगर पंचायत पीपलकोटी नहीं कर पाया अलाव की व्यवस्था! - संजय कुंवर की रिपोर्ट

 मौसम का बदला मिजाज चमोली जिले में शीतलहर,हाडकांप की ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा अलाव जलाकर ठंड से बचाव किया जा रहा है। पीपलकोटी नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।


 पिछले कुछ दिनों से चमोली जिले के साथ ही नगर पंचायत पीपलकोटी में भी मौसम के बदलाव से ठंडक बढ़ी है। हर वर्ष शीतकाल में ठंड से राहगीरों और पर्यटकों के साथ फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पालिका और नगर पंचायतों को अलाव की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए जाते।इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा पालिका और नगर पंचायतों को अलाव की व्यवस्था के लिए कहा गया। लेकिन कड़ाके की ठंड होने के बावजूद पीपलकोटी नगर पंचायत द्वारा अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं कही‌ दुकानदारों द्वारा स्वयं ही आग की व्यवस्था की गई है।