नव वर्ष का प्रथम तहसील दिवस आयोजित किया गया।
एक सप्ताह के भीतर शिकायतों का निस्तारण हो।
शिकायतों के निस्तारण से सम्बंधित फरियादी संतुष्ट हो, यह सुनिश्चित किया जाय।
तहसील रुद्रप्रयाग में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों द्वारा कुल चार शिकायत दर्ज कराई गई जिनके निस्तारण व आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में कृत कार्यवाही से फरियादी भी सन्तुष्ट हो, यह सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही विभाग कृत कार्रवाई से फरियादी को भी आवश्यक रूप से अवगत कराए।
जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में वर्ष के पहले तहसील दिवस का आयोजन तहसील रुद्रप्रयाग के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान विकास खंड जखोली के दरमोला गांव की फरियादी पवित्रा देवी पत्नी हरीश लाल ने मनरेगा व कृषि विभाग के युगपतिकरण के माध्यम से गांव में कार्य करवाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी जिस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को डीडीओ व कृषि विभाग के साथ मौके का मुआयना कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।इसके साथ ही कोठगी निवासी विजय लाल ने उनके पाॅली हाउस में पानी की समस्या को लेकर, क्यूड़ी (खड़पतिया) की विमला देवी पत्नी भीम सिंह ने आवासीय भवन को संभावित क्षति के चलते पेड़ कटान की शिकायत दर्ज कराई। हीं पपड़ासू के विक्रम सिंह चौहान ने पपड़ासू अलकनंदा झील में मोटर वोट संचालन करने हेतु अनुमति संबंधी प्रार्थना पत्र भी दिया। उक्त सभी शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने विभागीय स्तर पर संचालित हो रही योजनाओं का लाभ आमजन मानस को दिए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, सीवीओ डॉ रमेश सिंह नितवाल, लोनिवि, समाज कल्याण सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे।