ऊखीमठ में भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य व दिव्य झांकी निकाली - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 ऊखीमठ : मकर संक्रांति पर्व पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति और संघ परिवार के सयुक्त तत्वाधान में भगवान श्रीराम की भव्य व दिव्य झांकी निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से ऊखीमठ मुख्य बाजार में भव्य झांकी निकाली गयी।


झांकी में जय श्री राम के जयघोष के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। रामलाल हम आएंगे भव्य मंदिर बनाएंगे के जयघोष के साथ भगवा ध्वज लहारते हुए रामभक्तों द्वारा झांकी निकाली गयी। संघ के विभाग कार्यवाह प्रह्लाद पुष्पवान,विभाग धर्म जागरण राजकुमार तिवारी प्रमुख विभाग मार्ग प्रमुख विजय पुजारी,खण्ड संघसंचालक दलबीर पुजारी,खण्ड कार्यवाह तेजप्रकाश त्रिवेदी,मन्दिर निधि समिति के रमेश नौटियाल के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि वर्षों तक जनजन के आराध्य भगवान श्री राम टाट पर विराजमान रहे। लेकिन आज वह समय आ गया है जब प्रभु श्री राम का अपने जन्मस्थल पर ही भव्य एवं अलौकिक मंदिर होगा। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग करने के लिए लोग बढ़-चढ़ का आगे आ रहे हैं। 


इस मौके पर पूर्व विधायक आशा नौटियाल,पूर्व जिला पंचायत  अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट,नगर पंचायत  अध्यक्ष विजय राणा,पूर्व दायित्वधारी दिनश बगवागी  क्षेपंस विजयलक्ष्मी राणा,दिनेश तिवारी,मदन चौहान, भाजपा ऊखीमठ मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत,महामंत्री चन्द्र मोहन उखियाल बबिता भट्ट,प्रदीप त्रिवेदी आदि थे