कोरोना संकट के बाद अब बर्ड फ्लू संकट की आशंका चमोली जिले के दूरस्थ उच्च हिमालयी गाँवों में बढ़ने लगी है,दशोली ब्लॉक के दूरस्थ ईरानी गांव में एवं मलसारी तौक़ में आज स्थानीय ग्रामीणों को कुछ कौवों के मृत शरीर दिखे जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की यहाँ भी बर्ड फ्लू का साया मंडराने लगा है
!स्थानीय ग्रामीण दिनेश सिंह नेगी नें बताया कि सुबह जब वह खेतों में गए थे तो उन्हें 2 कौवे मरे हुए मिले जिसकी सूचना बदरीनाथ वन प्रभाग के चमोली रेंज के रेंजर को टेलीफोन के द्वारा भेज दी गई है।हालांकि इन मृत कोवों की जाँच के बाद ही पता लगेगा कि बर्ड फ्लू संक्रमण है या नहीं और इनकी मौत बर्ड फ्लू बीमारी से हुई है या कोई और कारण से।फिल्हाल कौवों के मरने की खबर से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्ड फ्लू की दस्तक की आहट मात्र से लोगों में दहशत जरूर पैदा हो गई है।