औली में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन व पालिका का चला डंडा - संजय कुंवर औली जो जोशीमठ

 पर्यटन स्थली औली में बने अवैध अतिक्रमणों पर प्रशासन हुआ सख्त, हुई कार्यवाही हटे कई टेंट और ढाबे

संजय कुँवर औली जोशीमठ

हिमक्रीड़ा केंद्र औली में हो रहे  अतिक्रमणों पर आज प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका जोशीमठ पर्यटन विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कई टेंट कोलोनियों, दुकानों,ढाबों से अतिक्रमण हटाया, गौरतलब है की औली क्षेत्र तहसील जोशीमठ का अति महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है,जो विंटर डिस्टिनेशंन और यहाँ के स्लोप  नेशनल और इंटर नेशनल स्की एवेंट्स होस्ट के लिए प्रसिद्ध है। 

वर्तमान में यहाँ कई अवैध टेंट कोलोनियां लगाई गई है, जो विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बिना किसी पंजीकरण के लगाई गये हैं। जिस पर SDM जोशीमठ कुमकुम जोशी को शिकायत मिली कि इन टेंटों में घरेलू विद्युत लाईन से चोरी छुपे बिजली कनेक्शन लिए गए हैं। साथ ही शौचालय मल मूत्र त्याग सहित कूड़ा निस्तानतरण की भी कोई ठोस व्यवस्था टेंट संचालकों द्वारा की गई है।यही नही  टैंट कोलोनियों द्वारा औली में बर्फबारी के दौरान बनाई जाने वाली अस्थाई पार्किंग स्थल पर भी कब्जा हो रहा है। जिससे लगातार औली में जाम की हालात हो रहे हैं, साथ ही सार्वजनिक स्थानों में मदिरापान और ऊँची आवाज में संगीत बजाने की शिकायत मिल रही। 


जिससे औली के नेचर और नेचुरल ब्यूटी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इस शिकायती पत्र के बाद उपजिला अधिकारी जोशीमठ कार्यालय से नायब तहसीलदार जोशीमठ,जिला पर्यटन अधिकारी चमोली,ईओ,नगर पालिका जोशीमठ सहित थाना प्रभारी जोशीमठ, अवर अभियंता ऊर्जा निगम जोशीमठ, कनिष्क अभियंता छेत्र विकास प्राधिकरण जोशीमठ को कार्यवाही अमल में लाने बावत जो आदेश तामील हुए थे। इस मामले पर आज तक  ठोस कार्यवाही करने के आदेश दिये थे, जिसके सापेक्ष में आज सभी विभाग ने संयुक्त रूप से औली में अतिक्रमण हटाओ अभियांन चलाया।a