जाखेश्वर क्रिकेट कमेटी गडगू ने जीता फाइनल मैच और गौण्डार बना उपविजेता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 ऊखीमठ : जाखेश्वर किक्रेट कमेटी गडगू के तत्वावधान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में जाखेश्वर किक्रेट कमेटी गडगू  विजेता व पंवार स्पोर्ट्स क्लब गौण्डार उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा दोनों टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली किक्रेट प्रतियोगिताओं को भव्य बनाने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे। 


जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि इस बार युवाओं में किक्रेट के प्रति अधिक रूचि देखने को मिली।प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत कठिन कार्य है।क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।प्रधान बिक्रम सिंह नेगी ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंवार स्पोर्ट्स क्लब गौण्डार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए जाखेश्वर किक्रेट क्लब गडगू      ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल 


किया ।इस मौके पर प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान सरिता देवी, रणजीत सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रसाद सेमवाल, कालीचरण सिंह रावत, लोकेश शुक्ला, पारेश्वरी देवी, गीता देवी, अध्यक्ष सुदीप राणा, उपाध्यक्ष अंकित राणा, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत, सचिव दीपक राणा, भरत बिष्ट, ममद अध्यक्ष प्रियंका देवी, गीता देवी, कुलदीप राणा, मातवर राणा, अखिलेश सेमवाल, प्रवीण राणा, संजय पंवार, अरविन्द राणा विजयपाल नेगी, अनिल राणा सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे।