चाइल्डलाइन सब सेंटर जनदेश जोशीमठ द्वारा ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन बैठक का आयोजन ब्लाक सभागार जोशीमठ में किया गया।जनदेश संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने कहा कि प्रशासन और स्वैच्छिक संगठन के लोग मिलकर के बड़ा बदलाव ला सकते हैं।उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षा परियोजना को संचालन करने में संस्था का हम योगदान है। विशेषकर के कोविड 19 के समय में संस्था ने गरीब उपेक्षित बच्चों को मदद किया यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में दूरसंचार से जुड़ाव नहीं हुए जनप्रतिनिधि एवं महिला प्रतिनिधि लिखित में मेरे कार्यालय में आकर के पत्र लिखने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि 1098 की सेवा को बढ़ावा देने के लिए दूर दूरदराज में कार्यक्रम निरंतर कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि जागरूकता गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाना चाहिए। जहां तक बच्चों के साथ छेड़छाड़ के केस में पुलिस और प्रशासन पूर्ण सहयोग देगा। मुकेश सेमवाल ने कहा कि आज भी जोशीमठ विकासखंड के डुमक ,कलगोठ किमाणा ,पलला,मोलटा सहित कई गांव दूरसंचार से अछूते हैं उन्हें संचार से जोड़ने की आवश्यकता है। इस बैठक में उन्होंने कहा कि लॉक डाउन होने के कारण आज भी स्कूल नहीं खुले, दूरसंचार की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं हो पा रही है।इस मौके पर आंदोलन से जुड़ी हुई जनदेश के अध्यक्ष बौणी देवी ने कहा कि आज के समय में ग्राम स्तर पर संगठन समूह क्लस्टर पंचायत में गठित हो चुके हैं इन संगठनों में भी पंचायत स्तर पर चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी बढ़ाने की आवश्यकता है। सुधा रावत पीएस थाना जोशीमठ ने कहां की आज के समय में पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं का समय आवश्यक है जिससे समाज में बड़ा बदलाव आ सकता है। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र रावत ने जनदेश द्वारा चाइल्डलाइन से संबंधित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण पावर पॉइंट के माध्यम से किया ।जनदेश जोशीमठ द्वारा 1200 बच्चों को मास्क वितरण
किया सैनिटाइजर एवं 32 बच्चों को लॉकडाउन के दौरान भोजन आपूर्ति की व्यवस्था किया इसके अलावा बच्चों को 12 बच्चों को आर्थिक मदद किया गया। आउटरीच प्रोग्राम कर जानकारी देते जानकारी देते हैं इसके अलावा बच्चों को childline से दोस्ती ,पोषण माह 1098 की जानकारी बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुकेश सेमवाल बाल विकास परियोजना अधिकारी गुड्डी डिमरी रमा राणा ने बाल विकास की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि गौरा कन्या नंदा कन्या योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं।31 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं इस मौके पर जनदेश की कार्य करती हेमा पवार, कलावती, रघुबीर चौहान कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह नेगी ने किया ।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भरकी पैरा लीगल वालंटियर दीपा देवी ,मंजू देवी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू वढ़वाल पूर्व प्रधान संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट आशा कार्यकर्ती उमा देवी आशा देवी सरला भंडारी राजेश्वरी भंडारी रामा भंडारी दीपा देवी राजेश्वरी देवी हेमंती जय श्री पँवार 56 लोगों ने भाग लिया।