ऊखीमठ! तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत बरंगाली में नव युवक मंगल दल काण्डा के तत्वावधान में अमर शहीद स्वर्गीय बीरेन्द्र सिंह नेगी, स्वर्गीय शिव सिंह नेगी, स्वर्गीय चन्द्रमोहन सिंह रावत स्वर्गीय प्रदीप सिंह नेगी की पुण्य स्मृति मे आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल में भैरवनाथ किक्रेट कलब करोखी विजेता व राकेश्वरी किक्रेट कलब रासी उप विजेता रहे! प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजक मण्डल द्वारा दोनों टीमों सहित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगिताओं को नगद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया!
0किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्यूजा घाटी के सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप नेगी की कहा कि शहीदों के शहादत की कुर्बानी की बदौलत हमे आजादी व पृथक राज्य उत्तराखण्ड की प्राप्ति हुई है इसलिए शहीदों को समय - समय पर श्रद्धांजलि अर्पित होने चाहिए! विशिष्ट अथिति क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि नव युवक मंगल दल काण्डा के तत्वावधान में पहली बार शहीदों की याद में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि सराहनीय पहल है ! प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिताओ को भव्य रूप देने के सामूहिक प्रयास किये जायेगे!कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान महावीर सिंह नेगी सभी अथितियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में 44 टीमों ने भाग लिया!किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उदय सोनी ने दोनों टीमों के खिलाडियों को टोपी पहनाकर सम्मानित किया! किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मैच में भैरवनाथ किक्रेट कलब करोखी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए राकेश्वरी किक्रेट कलब रासी 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 130 रन पर ढेर हो गई ! इस मौके पर शहीदों के परिजन श्रीमती सुन्दरी देवी, श्रीमती उर्मिला देवी, भरत सिंह नेगी, राहुल सिंह नेगी, प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी,वन पंचायत सरपंच मुकन्दी सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, अध्यक्ष उपेन्द्र नेगी, उपाध्यक्ष राहुल नेगी कोषाध्यक्ष सन्दीप नेगी , प्रमोद नेगी, महेश नेगी, शिशुपाल नेगी, मनोज नेगी, बिक्रम सिंह नेगी, यशवन्त सिंह नेगी, विजेंद्र नेगी उप प्रधान पार्वती देवी,देवेन्द्र पटवाल, दिलवर नेगी, योगेन्द्र रावत, अर्जुन नेगी, गजेन्द्र सिंह नेगी सहित कई प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे!