सीमांत जोशीमठ में तापमान में गिरावट, बढ़ी ठिठुरन, सर्दी के चलते प्राकृतिक जल स्रोत हुए फ्रीज - संजय कुंवर जोशीमठ

 सर्दी का बड़ा सितम अब पेयजल लाईने और नाले भी ठिठुर कर हुए स्टेच्यू 

संजय कुँवर जोशीमठ 

सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ की अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के दर्जनों गाँव शीतलहर के आगोश में आ गए हैं,नगर क्षेत्र में सदी का जबरदस्त सितम है।


मौसम के बदले मिजाज और कड़ाके की सर्दी के चलते क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्रोत,नाले हुए फ्रीज,उपरी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठण्ड और सर्दी का जबरदस्त प्रकोप चल रहा है।आम जन अब बर्फबारी की आस लगाए हुए है।


आप देख सकते हैं की कैसे जोशीमठ नगर के बीचों बीच बहने वाला औली नाला सर्दी और गिरते तापमान के चलते ठिठुर कर जम गया है।बर्फ की सिल्लियों में तब्दील हुए क्षेत्र के पेयजल आपूर्ति करने वाले पाइप लाईनें,औली परसारी से सुनील जोशीमठ के बीच प्राकृतिक जल धाराएँ  नाले सर्दी से जमी।