ऊखीमठ: भगवान शंकर की महिमा पर आधारित धार्मिक भजन जय भोले का फिल्माकन इन दिनों तुंगनाथ घाटी के विभिन्न सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है।
जय भोले धार्मिक भजन के फिल्माकन का लुप्त देश - विदेश के सैलानी भी ले रहे है। लोक गायक बिक्रम कप्रवाण व कुलदीप कप्रवाण की मधुर आवाज में जय भोले भजन का फिल्माकन विगत दिनों भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में शुरू हुआ था तथा भजन का फिल्माकन शिव - पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण सहित इन दिनों चोपता, दुगलविट्टा, बनियाकुण्ड के सुरम्य मखमली बुग्यालों में फिल्माया जा रहा है। जय भोले भजन का निर्देशन अंकुश सकलानी द्वारा किया जा रहा है जबकि बबलू जंगली व दिव्यासु शैव द्वारा कैमरामैन की भूमिका अदा की जा रही है। जय भोले फिल्माकन में योगेश जुयाल - शिव, नीशा भण्डारी - पार्वती, सन्दीप कप्रवाण - नारद की भूमिका निभा रहे है जबकि शिवानी सिधवाल, गीता रावत, ममता बिष्ट, शिवानी जुगरान, सोनाली रावत, मेहा,नरेश, संजय, राहुल, नवीन, मनीष पटवाल, रिषभ रावत नृत्य में साथ दे रहे है!
जय भोले फिल्माकन में सुनीता नेगी, दिवाकर गैरोला, शैलेन्द्र पटवाल, सौरभ रावत, वेद प्रकाश सेमवाल,प्रमोद नेगी,नगर पंचायत ऊखीमठ, देव स्थानम् बोर्ड के द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा! बडे़थ निवासी अनूप सिंह नेगी, अरविंद सिंह पंवार, चन्द्रशेखर नौटियाल, आनन्द राणा, अमित गुसाईं , अगस्तयमुनि निवासी रोहित, पूजा, नैना,चमोली निवासी सरला, अलका, सुनीता उनियाल,अनीता, प्राची, कृति, स्नेहा, त्रियुगीनारायण निवासी मनीष भटट् राज गैरोला का कहना है कि आज तक जय भोले भजन को सिर्फ सुना था मगर आज फिल्माकन देखकर बहुत आनन्द आया तथा भगवान शंकर की भक्ति में मंत्रमुग्ध होने का सुनहरा अवसर मिला ।