ऊखीमठ : विश्व विख्यात पर्यटन स्थल देवरिया ताल की तलहटी में बसे गांव सारी में जसवीर सिंह नेगी द्वारा अपने भाई स्व. लक्ष्मण सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला प्रयास क्रिकेट क्लब उषाडा-बी और एमसीसी ऊखीमठ के मध्य खेला गया। ऊखीमठ ने उषाडा को हराकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज रावत के प्रतिनिधि कैलाश पुष्वाण विशिष्ट अतिथि प्रधान मनोरमा देवी ने विजेता, उपविजेता टीमों के साथ किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कैलाश पुष्पवाण ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के ग्रामीण आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्व. लक्ष्मण सिंह के नाम पर होने वाले इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभा को आगे लाना है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत की ओर से गांव में बहुद्देश्यीय खेल मैदान के निर्माण के लिए विधायक निधि से 3 लाख ₹ की स्वीकृति दी गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा इसका स्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है, कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। वहीं ममंद को शादी ब्याह में काम आने वाले वर्तन और युमंद के लिए क्रिकेट किट जल्द दी जाएगी ।
विशिष्ट अतिथि प्रधान मनोरमा देवी ने इस पूरे आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा भव्य आयोजन और दर्शकों में इतना उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार देखने को मिला है, जिसके लिए आयोजक जसवीर सिंह नेगी, युमंद व आयोजक कमेटी बधाई की पात्र है। गत 13 दिसम्बर से चली आ रही इस प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में ऊखीमठ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऊखीमठ ने निर्धारित 12 ओबरों में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उषाडा की टीम मात्र 58 रन पर ही सिमट गई। मैन आफ द मैच ऊखीमठ के मोहित ,मैन ऑफ द सीरीज ऊखीमठ के प्रीतम, सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज सुसांत ,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक निखिल, गेंदबाज जगमेदर को तथा उषाडा के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर अर्जुन को दिया गया। विजेता टीम ऊखीमठ को 31 हजार तथा उप विजेता टीम को 15 हजार ₹ नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष अंकित नेगी, सचिव अमरीश रावत, युमंद अध्यक्ष धर्मेंद्र भट्ट, ममंद अध्यक्ष मंजू देवी, प्रधान उषाडा कुंवर सिंह बजवाल, पूर्व प्रधान उषाडा प्रदीप बजवाल, प्रदीप पुष्पवान, लोकेश त्रिपाठी, अरविंद, पूर्व प्रधान गुड्डी देवी, गजपाल भटट् राजेश्वरी देवी, नर्मदा देवी, सहित दिल्ली से आई टूरिस्ट निष्ठा व बडी संख्या में दर्शक मौजूद थे। जीतेन्द्र व अरविंद नेगी ने निर्णायक की भूमिका अदा की ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष दिलवर नेगी ने किया।