राणा स्पोर्ट्स क्लब चिलौण्ड ने 29 रनों से जीता फाइनल मैच - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत चिलौण्ड में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। किक्रेट प्रतियोगिता में राणा स्पोर्ट्स क्लब चिलौण्ड विजेता व जय माँ काली स्पोर्ट्स क्लब कोटमा उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों के अभाव होने के बाद भी किक्रेट प्रतियोगिता करवाना अपनी में अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता से नौनिहालों में नई ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि चिलौण्ड गाँव को यातायात से जोड़ने के लिए सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी है इसलिए चिलौण्ड गाँव अति शीघ्र यातायात से जुडने वाला है! विशिष्ट अथिति आर्यन संगठन के प्रदेश सचिव लवीश राणा ने कहा कि यदि कालीमठ घाटी में मिनी स्टेडियम का निर्माण होता है तो क्षेत्र के नौनिहालों को खेलों के प्रति अधिक रूचि होती।


प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा ने कहा कि प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए प्रतिस्पर्धा की भावना से नहीं! प्रधान चिलौण्ड सरिता देवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चिलौण्ड गाँव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है! किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में राणा स्पोर्ट्स क्लब चिलौण्ड ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए जय माँ काली स्पोर्ट्स क्लब कोटमा निर्धारित  15 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 पर ढेर हो गयी! इस मौके पर पूर्व क्षेपस कृपाल सिंह राणा, अध्यक्ष बजे सिंह राणा, उपाध्यक्ष सते सिंह राणा, कोषाध्यक्ष आशीष राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, रणजीत सिंह राणा, राहुल सिंह राणा, अनिल राणा, शशि देवी, सविता देवी, सत्यानन्द भटट्, महेश सती, विजय सिंह राणा, विपिन भटट् सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व प्रतिभागी मौजूद थे।