सीमांत जोशीमठ नगर में खुली HDFC बैंक की शाखा। एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी और पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने किया उद्घाटन।
जोशीमठ : चीन सरहद से सटे सूबे के आखिरी सीमांत नगर जोशीमठ में आज पहले प्राईवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का रिबन काटकर उद्घाटन नगर के प्रथम व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार और एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी द्वारा सयुक्त रुप से किया गया। साथ ही बैंक के ATM का भी उद्घाटन इस अवसर पर किया गया। उपज़िलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सीमान्त के ग्रामीणों को इस बैंक से समय पर अधिक लाभ मिल सके ऐसी पॉलिशी रखें बैंक.वहीं बैंक शाखा प्रबंधक जे०अग्रवाल ने बताया की सीमान्त के ग्राहकों को HDFC बैंक बेहतर तालमेल के साथ अपनी सेवाएँ देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा.ग्राहक को संतुष्ट रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।