हत्यारों और दुष्कर्मियों को मिले फांसी: कश्यप दल फाउंडेशन

हत्यारों और दुष्कर्मियों को मिले फांसी: कश्यप दल फाउंडेशन

ऋषिकुल के पास  11 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को सरेआम फांसी मिले इससे कम सजा बिल्कुल स्वीकार्य नहीं होगी यह कहना है कश्यप दल फाउंडेशन के पदाधिकारियों का



 कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को कश्यप घाट पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर बालिका की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जानकारी देते हुए संगठन मंत्री रविन्द्र कश्यप ने बताया कि इस छोटी सी बच्ची के साथ हुए इस घृणित अपराध ने पूरे जनपद के नाम पर कलंक लगा दिया पूरे जनपदवासी इस घटना से बेहद आक्रोश में हैं।

आज हमने मा गंगा से इस बच्ची की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया।संगठन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि कश्यप ने हुंकार भरते हुए कहा कि इस मासूम के हत्यारों को सरेआम फांसी होनी चाहिए। इन दरिंदों के लिए इससे कम और कोई सजा मंजूर नहीं होगी। इसके लिए कश्यप दल फाउंडेशन शीघ्र ही माननीय राष्ट्रपति को एक प्रार्थना पत्र भी देगा।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण कश्यप, अरविंद कश्यप दिशा ,लोकेश कश्यप ,दीपक कश्यप ,सोनू कश्यप आदि दर्जनों संगठन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।