औली में बर्फबारी के इंतजार में मायूस हुए हजारों पर्यटक, सरकार की बदइंतजामी की भी खुली पोल - संजय कुंवर औली जोशीमठ

 संजय कुँवर जोशीमठ औली से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट


शीतकालीन पर्यटन केंद्र औली में नही दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर,बर्फबारी के इंतजार में मायूस हुए हजारों पर्यटक,मौसम विभाग का बर्फबारी और बारिश का अलर्ट बेअसर साबित हुआ सीमांत क्षेत्र में।



 


औली में मौसम हुआ खुशनुमा चटक धूप के साथ पर्यटक अब औली से आगे गोरसों चोन्या और क्वाँरी बुग्याल की और कर रहे रुख, वहीं औली गोरसों रूट पर पर्यटकों के लिए नही बने हैं ईको मोबाइल टॉयलेट,हजारों पर्यटक पहुँच रहे प्रति दिन औली गोरसों बुग्याल।पैदल रास्ते में नही है पानी और शौचालय की व्यवस्था,औली गोरसों बुग्याल में हो रही शौचालय की  दिक्कत।महिला पर्यटकों को हो रही खासी  परेशानी।सैकडों वाहन चालकों सहित अन्य लोकल स्टाफ बिना शौचालय के हो रहा परेशान। बावजूद इसके पर्यटकों का सैलाब औली गोरसों की वादियों में हिमालय की खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का दीदार करने पहुँच रहा है।