ऊखीमठ : जिलाधिकारी मनुज गोयल से तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्थानीय तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ने के उद्देश्य से स्थानीय व्यापारियों, युवाओं व जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने तुंगनाथ घाटी में फैली समस्याओं के निराकरण की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि तुंगनाथ घाटी में फैली हर समस्या का निराकरण आपसी सामंजस्य से धीरे - धीरे किया जा सकता है!

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विगत दिनों शहीद हुए 5 गढ़वाल राफल्स में तैनात उषाडा गाँव निवासी स्व0 अरविन्द सिंह नेगी के घर पहुंचकर परिजनों को सात्वना दी तथा तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों का निरीक्षण कर चोपता में स्थानीय पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा तुंगनाथ घाटी में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय व्यापारियों तथा युवाओं के सुझाव मांगते हुए कहा कि तुंगनाथ घाटी में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनायें तो है मगर प्रकृति के श्रृंगार को यथावत रखने के लिए सामूहिक पहल होने चाहिए। चोपता व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने राजस्व ग्राम पटवाडा के सीमाकन की मांग की जिस पर नायब तहसीलदार जयवीर राम बधाणी ने बताया कि तुंगनाथ घाटी के अन्तर्गत पांच राजस्व ग्राम है तथा पटवाडा राजस्व ग्राम के सीमाकन की कार्यवाही पूर्व में जिला प्रशासन को भेजी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने हक हकूकधारियों को आश्वासन दिया कि शासन के निर्देशो के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी नेगी कोविड 19 के कारण गाँव लौटे युवाओं को तुंगनाथ घाटी में रोजगार से जोड़ने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर युवा को रोजगार से जोड़ने की पहल तो की जायेगी मगर इस पहल के लिए ग्रामीणों, प्रशासन तथा वन विभाग सहित सभी पक्षों की सहमति अनिवार्य होनी चाहिए! बिधुत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि ताला से तुंगनाथ धाम तक विधुत लाइन की कार्ययोजना तैयार है मगर वन अधिनियम के कारण बिधुत लाइन बिछाने में बाधा पहुंच रही है जिस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। व्यापारियों की शिकायत पर जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि तुंगनाथ धाम में जो पानी का स्रोत है वह सूख चुका है इसलिए तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर पेयजल संकट बना रहता है जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम, जल सस्थान, वन विभाग व विकासखंड को जल संरक्षण के तहत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। स्थानीय व्यापारियों ने यात्रा पड़ावों पर शौचालय व पार्किंग निर्माण की मांग की। स्थानीय व्यापारियों की मांग पर यात्रा पड़ावों पर कूड़ा निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी परमानन्दं को नगर पंचायत अगस्त्यमुनि या ऊखीमठ से उचित दरों पर वाहन के द्वारा कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिये! प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी ने जी आई सी दैडा़ के निचले हिस्से में भूधसाव को रोकने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने एस डी एम को स्थानीय निरीक्षण कर आकणन तैयार करने के साथ ही वन विभाग अगस्त मुनि को ई डी सी गठन के निर्देश दिए ! इस मौके पर प्रधान सन्दीप पुष्वाण, कुवर सिंह बजवाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग डी एफ ओ अमित कुवर, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी, मोहन प्रसाद मैठाणी, राजस्व उप निरीक्षक सतीश भटट्, ललित मोहन नेगी, बीरेन्द्र भण्डारी, सतीश मैठाणी सहित दर्जनों व्यापारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।