जोशीमठ विकास खंड की उर्गम घाटी में विराजमान पंचम केदार कल्पेश्वर धाम में उर्गम घाटी के युवाओं द्वारा आयोजित कल्पेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 - 2021 का उद्घाटन प्रमुख हरीश परमार द्वारा किया गया। इस मौके पर देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत, उर्गम की प्रधान मिंकल, भर्की की प्रधान मंजू देवी रावत, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष जोशीमठ भैंटा के प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह रावत, वन पंचायत सरपंच भर्की उर्गम की
उपप्रधान विजय देवी, पैनी के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान संगठन की कोषाध्यक्ष जोशीमठ के लोगों ने रिबन काटकर के कल्पेश्वर में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोपाल सिंह नेगी ठेकेदार ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। प्रमुख हरीश परमार ने कहा कि युवाओं में खेल भावना आवश्यक है उर्गम घाटी में सदैव खेल प्रेमी अपने संसाधनों से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहे हैं। और यह परंपरा विगत 50 सालों से चल रही है उन्होंने कहा कि खेल के प्रति लोगों लोगों की रूचि बढ़ रही है। आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रतियोगिता भावना का विकास होना बहुत आवश्यक है।आज के समय में निरंतर प्रयास की आवश्यकता है। उर्गम घाटी में मिनी स्टेडियम की आवश्यकता है हम जब प्रधान थे तब भी हम लोगों ने इसके लिए प्रयास किया जो प्रयास आगे भी जारी रहेगा भगवान कल्पेश्वर की धरती में भगवान का आशीर्वाद सदैव हमें मिलता रहे।भविष्य में भी इस तरह का प्रयास जारी पहला उद्दघाटन मैच रिस्की राइडर ढाबा बनाम कमेटी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुये कमेटी ने 12 ओवरों में 61 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुये रिस्की राइडर ढाबा ने 6.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर 64 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। जिसमें रोहित पवार ने 27 रन बनाये प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही हैैं।