राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत मंडल इकाइयों का गठन - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत लाटा बाबा वेडिंग प्वाइंट तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें संघ के सभी अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता पार्टी , विश्व हिंदू परिषद , विद्या भारती ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि संगठनों के प्रमुख दायित्व वान पदाधिकारी उपस्थित थे । इस बैठक में राम मंदिर निर्माण हेतु समाज से सहयोग के लिए रुद्रप्रयाग जिले के अंतर्गत सभी मंडलों की इकाइयों का गठन किया गया । इन इकाइयों द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद के प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार से अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु स्वैच्छिक सहयोग का रहेगा ,साथ ही भगवान राम का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 


इस अवसर पर चमोली विभाग के प्रचारक चिरंजीव  द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया गया ,तथा 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में पूरे मनोयोग से लगने का आह्वान किया गया । इस अवसर पर विभाग कार्यवाह प्रह्लाद , जिला कार्यवाह जगदीश , सह कार्यवाह शैलेंद्र गोड़ , जिला प्रचारक सोमनाथ  , जिला बौद्धिक प्रमुख दयाल  ,प्रचार प्रमुख शशि मोहन  उनियाल   ,जिला शारीरिक प्रमुख राकेश नौटियाल , एवं सह  प्रमुख रोशन झा  , जिला व्यवस्था प्रमुख सच्चिदानंद , विश्व हिंदू परिषद से पवन राठौर , भुवन शाह  ,जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल , विधायक भरत चौधरी , जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह , जिला महामंत्री विक्रम कंडारी  ,अनूप सेमवाल , भाजपा के वरिष्ठ बचन सिंह रावत , वाचस्पति सेमवाल ,विजय कपरवान  ,चंडी प्रसाद भट्ट  , आशा नौटियाल ,दिनेश बगवाड़ी  , डॉ. आशुतोष किमोठी ,ममता नोटियाल  , दरम्यान जख्वाल  , टीकाराम भट्ट ,श्वेता पांडे , अरुणा बेंजवाल  ,कुंवरी देवी बर्त्वाल  , रीना अग्रवाल  ,सुमन जमलोकी  ,ओम प्रकाश बहुगुणा  सतेन्द्र बर्त्वाल ,बुद्धि बल्लभ थपलियाल , पंकज कपरवान , अमित रावत , त्रिलोक रावत तथा  सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष व जिला एवं मंडलों के सभी पदाधिकारी व भाजपा समर्थित सभी निर्वाचित पदाधिकारी के साथ साथ वैठक के लिए अपेक्षित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।