गंगा व उसकी सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता को बनाये रखने के उद्देश्य से जिला कार्यालय कक्ष में अध्यक्ष/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष/ जिलाधिकारी जिला गंगा संरक्षण समिति मनुज गोयल ने जनपद में अवस्थित ऐसे नाले जिनका पानी एस.टी.पी. (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) में नहीं जाता, उन नालों के पानी की गुणवत्ता व जल प्रवाह की माप के निर्देश परियोजना प्रबन्धक पेयजल निगम को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में 06 एस.टी.पी. कार्यरत है, एस.टी.पी. में कार्यरत कार्मिकों द्वारा दूषित जल के शुद्धिकरण/ उपचार हेतु प्रयुक्त क्रियाविधि की जानकारी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से देने के निर्देश परियोजना प्रबन्धक पेयजल निगम को दिए। जनपद में क्रियाशील 06 एस.टी.पी. का एक सप्ताह के भीतर निरीक्षण कर, प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिए। 
