पैनखंडा का बेटा सुशांत कवाँण बने सैन्य अधिकारी, बने IMA देरादून पासिंग आउट परेड का हिस्सा
सुशांत कवाँण सुपुत्र श्री विराज कवाँन ग्राम,सुनील जोशीमठ सुनील ने जहाँ 12वीं पास itbp केंद्रीय विद्यालय सीमा द्वार देहरादून से किया तो इसके बाद एनडीए में तीन वर्ष की ट्रेनिंग
NDA खडकवासला पुणे पूरी करने के पश्चात अंतिम एक वर्ष IMA में पूरा कर देरादून में आज आईएमए की पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने हैं। और अब जेंटलमेंन कैडेट बन कर देश की सेवा में तत्पर रहेंगे,जिससे पैनखंडा ही नही अपितु देश का नाम रोशन हुआ है। जोशीमठ के सुनील के रहने वाले विराज कवाँन के बेटे है सुशांत कवाण, इनके पिता itbp में इंस्पेक्टर के पद पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं,जोशीमठ पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने इस कामयाबी पर सुशांत कवाँण और उनके पिता विराज कवांण को अपनी शुभ कांमनायें भेजी है।और कहा की सुशांत ने जोशीमठ क्षेत्र ही नही बल्कि उतराखंड राज्य का नाम भी रोशन किया है।