राइका उर्गमघाटी में एनसीसी शुरू - रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

 रघुबीर नेगी 

सीमांत विकास खंड जोशीमठ के सुदूरवर्ती क्षेत्र में एनसीसी की स्थापना 


सीमांत  विकास खंड जोशीमठ के राजकीय  इंटर कालेज उर्गम घाटी लम्बे संघर्ष के बाद आखिरकार  NCC कैडिट की स्थापना हो गयी बरसों से उर्गम घाटी की जनता राइका उर्गम घाटी में एनसीसी की मांग हो रही थी। सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण उर्गम घाटी के युवाओं की सेना में भर्ती होना पहली पसंद रही है, इस घाटी के अधिकांश लोग भारतीय सेना में है द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक यहाँ के वीर जवानों का देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



 एनसीसी खुलने से यहाँ के नौनिहालों को फायदा मिलेगा।  इस अवसर पर  पीटीए अध्यक्ष रघुबीर सिह कहा की  राइका उर्गम घाटी में एन सी सी होने से क्षेत्र के बच्चों को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण फायदा होगा और सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी। शहरों की ओर पलायन रूकेगा और सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि होगी। गरीब परिवारों के बच्चे भी ग्रामीण स्तर पर ही एनसीसी का लाभ ले सकेंगे। एनसीसी कार्यालय गोपेश्वर के उपकमान अधिकारी सुबेदार श्री चन्द्र सिंह कुनियाल एवं हवलदार भगतसिंह हवलदार जगदीश प्रसाद सेमवाल  ने एनसीसी के लिए 17 बालिकाओं एवं 41 बालकों का चयन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  संजय  गुनियाल ने सुदूरवर्ती क्षेत्र में एनसीसी खुलने पर खुशी जताते हुये कहां कि पहाड़ में प्रतिभा की कमी नही है एनसीसी खुलने से यहां की प्रतिभा को मंच मिलेगा। हमारे बच्चों को देश सेवा के प्रति प्रेरणा मिलेगी और अनुशासन  ईमानदारी समर्पण की भावना जागृति होगी। उर्गम घाटी की जनता ने एनसीसी पाठ्यक्रम खुलने पर खुशी जताते हुये देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तराखण्ड सरकार का आभार व्यक्त किया।