नव युवक दल कांडा द्वारा आयोजित शहीद क्रिकेट मैच का शुभारंभ - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत बरंगाली के कान्डा  गाँव में नव युवक मंगल दल कान्डा के तत्वावधान में देश की सीमाओं में शहीद हुए अमर शहीदों की स्मृति में किक्रेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में एन सी सी किक्रेट क्लब कान्डा विजेता व सूर्योदय किक्रेट क्लब ग्वाड उपविजेता रहे। देश की रक्षा करते हुए देश की सीमाओं में शहीद हुए अमर सपूतों की पुण्य स्मृति में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता का उदघाटन शहीदों के परिजनों द्वारा किया गया! किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए श्रीमती सुन्दरी देवी ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा।श्रीमती उर्मिला देवी ने कहा कि जो सैनिक सीमाओं पर शहीद होते है वे अमर होते है।

किक्रेट प्रतियोगिता के संयोजक भरत सिंह नेगी ने कहा कि शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उपाध्यक्ष राहुल नेगी ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है! प्रधान महावीर सिंह नेगी ने बताया कि अमर शहीद स्वर्गीय बीरेन्द्र सिंह नेगी, स्वर्गीय शिव सिंह नेगी, स्वर्गीय चन्द्रमोहन सिंह रावत व स्वर्गीय प्रदीप सिंह नेगी की पुण्य स्मृति में किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है! इससे पूर्व शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी! प्रतियोगिता के शुभारंभ मैच में एन सी सी किक्रेट क्लब कान्डा ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में  6 विकेट खोकर 127 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए सूर्योदय किक्रेट क्लब ग्वाड ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाने से मैच टाई हुआ तथा निर्णायक मण्डल द्वारा सुपर ओवर लिखने का निर्णय लिया गया! सुपर ओवर में सूर्योदय किक्रेट क्लब ग्वाड ने 10 रनों का लक्ष्य रखा जिसको एन सी सी किक्रेट क्लब कान्डा ने चार गेदों में हासिल किया! 


इस मौके पर पण्डित कृष्णानन्द सेमवाल, वन पंचायत सरपंच मुकन्दी सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, सचिव सन्दीप नेगी, कोषाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदीप नेगी, प्रमोद नेगी, नवदीप नेगी, महेश नेगी, शिशुपाल नेगी, मनोज नेगी, बिक्रम सिंह नेगी, यशवन्त सिंह नेगी, विजेंद्र नेगी सहित कई प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे।