घर जैसा बेहतरीन स्वाद और मेरा पहाड़ मेरा रोजगार की मुहिम के तहत रंवाई घाटी के तीन युवाओं योगेश बंधानी, शशि मोहन रावत और आशिता डोभाल की मुहिम पर एक अंब्रेला कम्पनी रंवाल्टा जी प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर्ड किया गया है।
कंपनी का उद्देश्य है पहाड़ के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाना व प्रवाससियों को पहाड़ की चीजे उपलब्ध करवाना,वर्तमान में पुरोला के लाल चावल,पहाड़ी अखरोट को दिल्ली देहरादून,जयपुर भोपाल,हैदराबाद और देश के कई शहरों में लोगों की भारी डिमांड पर पहुंचाया है। अब कंपनी ने लोगों के स्वाद को चटपटा करने के लिए घर में परम्परागत तरीके से तैयार सिलबट्टा नमक को भी तैयार कर दिया है। साथ ही बड़े नींबू की खटाई (मोच्छार) को भी तैयार कर दिया है।