जोशीमठ हिमक्रीड़ा स्थली औली से हाईकिंग पर निकले सिद्धार्थ बर्मा नई दिल्ली सहित कुल तीन पर्यटक रास्ता भटके, दो युवक और एक युवती आज दिन में घूमने निकले लेकिन वापसी में मार्ग भटक गए,अभी एडवेंचर संघ जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार और सचिव संतोष सिंह उनकी ढूंढ खोज में निकले ।
एडवेंचर संघ जोशीमठ के संतोष कुंवर विवेक पंवार इनकी लोकेशन ट्रेस कर मदद को रवाना हुए इनकी लोकेशन कोठी आलू फार्म हाउस के उपर उनील तोक के आसपास के रिंगाल के घने जंगलो में दिखी। जिसके बाद एडवेंचर संघ जोशीमठ के दोनों युवा ऑप्रेटर संतोष कुंवर और इंटरनेशनल स्कीयर विवेक पंवार द्वारा रात के अंधेरे में सर्दी और माइनस तापमान में बिना किसी मदद के औली गोरसों के जंगलों से होकर आखिर कार इन्हें ढूँढ निकाला है, इनको सामने देख तीनों पर्यटकों के आँखो में आँसू छलक गए,इसके बाद तीनों पर्यटकों को सकुशल औली केम्प तक ले आये हैं। ये जोशीमठ एडवेंचर टूर के जाबांज युवा ट्रैक ऑप्रेटर पर्यटकों ने बताया है की उन्होंने कई जगह गूगल द्वारा सर्च कर मदद की गुहार लगाई लेकिन खराब मौसम और रात होने से कोई उन तक नही पहुँच सके। एडवेंचर संघ के संतोष और विवेक द्वारा आज उन्हे नई जिंदगी दी गई है जिसके लिए वो हमेशा इनके शुक्र गुजार हैं,फिल्हाल तीनों पर्यटक सकुशल और स्वस्थ हैं।