आग लगने से संयुक्त वन पंचायत उर्गम सन वैली पल्ला जखोला किमाणा के जंगल जलकर राख

संयुक्त वन पंचायत उर्गम घाटी के उनियाणा असली सन वैली पल्ला किमाणा के स्याल पाटा तोक के जंगलो में धधकी दावानल,आग लगने से जंगलों को लाखों की वन सम्पदा का भारी नुकसान। लगभग 12 घंटो से लगातार जल रहा जंगल,वन कर्मियों और ग्रामीणों के आग बुझाने में छूटे पसीने, कल देर शांय कल्पघाटी के जंगलों में अज्ञान व्यक्तियों द्वारा आग लगाई गयी। जिससे घास के जंगल समेत लाखों करोड़ों की वन सम्पदा जल कर राख हो गई। वर्षा न होने के कारण घास के जंगल बंद थे आग लगने से अब महिलाओं के सामने अपने पशुओं के लिए चारा पत्ती का संकट पैदा हो गया है।
