टाइगर इलेवन कुणजेठी ने जीता फाइनल मैच - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

 ऊखीमठ! नव युवक मंगल दल कुणजेठी के तत्वावधान में क्षेत्रपाल स्टेडियम में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में टाइगर इलेवन स्पोर्ट्स कलब कुणजेठी विजेता व राणा स्पोर्ट्स क्लब बेडूला  उपविजेता रहे   ! आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता व किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया! किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने कहा कि क्षेत्रपाल स्टेडियम को प्रकृति ने अपने वैभवो का भरपूर दुलार दिया है भविष्य में क्षेत्रपाल स्टेडियम को भव्य बनाने के सामूहिक प्रयास किये जायेगें! 

विशिष्ट अथिति क्षेत्र पंचायत सदस्य जग्गी बगवान प्रदीप राणा ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा! अतिविशिष्ट अथिति मनीष राणा ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बृहद रुप लेने लग गयी है! प्रधान दिलवर सिंह रावत ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया!    प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राणा स्पोर्ट्स क्लब बेडूला ने निर्धारित 15 ओवर में  6 विकेट खोकर 116   रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए टाइगर इलेवन स्पोर्ट्स क्लब कुणजेठी ने 10:5 ओवर में    4 विकेट खोकर  लक्ष्य को हासिल किया !

इस मौके पर प्रधान जग्गी बगवान प्रदीप राणा, मनोज रावत, कुवर सिंह कोटवाल, प्रकाश राणा, अध्यक्ष भगवती प्रसाद सेमवाल, उपाध्यक्ष महिपाल कोटवाल, कोषाध्यक्ष आशीष कोटवाल, सचिव कुलदीप रावत, अब्बल सिंह कोटवाल, कमल रावत, पूर्व प्रधान विमला देवी, पुष्पा देवी, अमन कोटवाल, शैलेश रावत, प्रह्लाद कोटवाल, जितेन्द्र कोटवाल, भरत सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, यशवन्त राणा, राकेश रावत, प्रमोद राणाराणा सहित कई प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे!