ऊखीमठ : भाजपा प्रान्त प्रकाशन प्रमुख अरूण गौड़ ने केदार घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा रिंगाल लधु उद्योग से जुड़े काश्तकारों से रूबरू हुए उनके केदार घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रान्त प्रकाशन प्रमुख अरूण गौड़ ने देवर, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, मनसूना,मक्खी सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है जिनकी जानकारी आम जनता तक पहुंचने चाहिए जिससे आमजनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रवासियों, किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों व वेरोजगारो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई दर्जनों योजनाये संचालित की जा रही इसलिए हर कार्यकर्ता को हर योजना की जानकारी सभी को पहुंचानी होगी तभी हर वर्ग का व्यक्ति लाभान्वित हो सकेगा।
भाजपा प्रान्त प्रकाशन प्रमुख अरूण गौड़ ने देवर, मनसूना व मक्कूमठ में रिंगाल लघु उद्योग से जुड़े काश्तकारों से रुबरु होते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की आशाओं के अनुरूप केदार घाटी में रिगाल लघु उद्योग से जुड़े काश्तकारों को प्रोत्साहन देना तथा रिंगाल उद्योग को बढ़ावा देना है जिससे रिगाल लघु उद्योग से जुड़े काश्तकार व स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड में दो सौ करोड़ रूपये की लागत से रिगाल लधु उधोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है तथा जो रिंगाल उद्योग को स्थापित करेगा उसे 90 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय सहयोग किया जायेगा! उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के मध्य हुए समझौते के अनुसार केदार घाटी में एक गाँव को रिंगाल ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे उस गाँव में पर्यटक आकर रिंगाल से बनी चीजों से रुबरु हो सके। उन्होंने काश्तकारों को बताया कि केदार घाटी के घर गाँव में रिगाल लधु उधोग को विकसित करने के सामूहिक प्रयास किये जायेगे तथा भविष्य में हर गांव में रिगाल से बनी चीजों के विपणन के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विपणन केन्द्र खोलने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि लघु उद्योग से जुड़े काश्तकार लघु उद्योग के प्रति अपने रूचि रखते हैं तो हरिद्वार में होने वाले कुम्भ मेले में स्टाल लगाने के प्रयास किये जायेंगे तथा भविष्य में रिंगाल से बने गुल्दस्ते, गमलों सहित आने चीजों को विदेशों में भेजने पर भुगतान विचार किया जायेगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने उन्हें अवगत कराया कि राऊलैक, बुरुवा, ऊखीमठ, तुंगनाथ घाटी, क्यूजा घाटी, तल्लानागपुर, घघासू बागर,बसुकेदार क्षेत्रों में भी रिगाल लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, अंजना रावत, मनीष नेगी, सभासद राजन सेमवाल,मनोज बेजवाल,प्रेम लाल भारती सहित दर्जनों काश्तकार मौजूद थे।