सीमांत में सर्द मौसम और सर्दी का सितम
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद अब शुष्क मौसम के चलते शीत लहर और ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है।सीमांत जोशीमठ क्षेत्र की नीति माणा घाटी सहित उर्गम, पल्ला,जखोला,डुमक, कलगोठ,सहित मोल्टा, सलुड, डुंगरा, पगनो,पुलना,लाता, भलगाँव,लामबगड़ घाटी में बर्फबारी के बाद कड़ाके की सर्दी के साथ ठिठुरन बढ़ गई। जिसका सीधा असर ग्रामीणों की डेली लाइफ पर पड़ना लाजमी है।
सर्द हवाओं का सितम सीमांत जोशीमठ नगर में सुबह और शाम जारी है, वहीं बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जोशीमठ पालिका प्रशासन भी अलर्ट हो चला है। जोशीमठ पालिका के ईओ सत्य प्रकाश नौटियाल ने बताया कि राहगीरों को नगर के चौराहों में शीतलहर और ठंड से बचने के लिए पालिका द्वारा अलाव जलाने की पूरी व्यवस्ता की जा रही है,और जरूरत मंदों को कंबल भी बांटे जा रहे ही,मौसम के मिजाज को देखते हुए दूर दराज के ग्रामीण शीत काल के लिए खाद्यान का स्टोर करने के लिए जोशीमठ मुख्यालय पहुँच रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है की इस बार कोरी ठंड का प्रकोप ज्यादा होने से शीत लहर जानलेवा साबित हो रही है।

प्रशासन दूर दराज के गाँव में भी ठण्ड से बचने के लिए कुछ मदद करे और कैरोसीन की आपूर्ति कराये,पर्यटन कारोबारी विवेक पंवार कहते हैं कि कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में ठण्ड के चलते तापमान रात में माइनस से नीचे जा रहा है,जिससे जबरदस्त ठण्ड हो रही है,पर्यटन स्थली औली सहित सुनील,करछों,तुगासी,आदि जगहों पर और कई स्थानों पर पानी जमने से पीने के पानी की किल्लत होने लगी है, होटल होम स्टे में पानी की आपूर्ति भी बाधित होने लगी है।