जोशीमठ: मौसम का बदला मिजा
बद्रीनाथ सहित सभी उंचाई वाले स्थानों और उच्च हिमालयी बुग्याली क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी। हिम क्रीड़ा केंद्र औली सहित गोरसों कुवारी बुग्याल में हो रहा हिमपात,निचले इलाकों में बारिश के चलते सीमांत धौली गंगा और अलकनंदा घाटी में बड़ी शीत लहर, जन जीवन पूरी तरह प्रभावित। वहीं जिले में हो रही बारिश से जहां कड़ाके की ठंड बढ़ी, वहीं लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया। दूसरी ओर बर्फ व बारिश से काश्तकारों के चेहरे खिले।