स्वर्ण ज्योति महासम्मान से सम्मानित हुए जोशीमठ के पचास विशिष्ट जन
संजय कुँवर ज्योतिषपीठ जोशीमठ
सं 2077 वि मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी जोशीमठ उत्तराखण्ड।शांकर भाष्य का हुआ पारायण भगवत्पाद आदि शंकराचार्य जी महाराज द्वारा रचित ब्रह्म सूत्र के शांकर भाष्य के पारायण से आज स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव का शुभारम्भ हुआ। छत्तीसगढ़ से पधारे अविरल गंगा तपस्वी ब्रह्मचारी कृष्णप्रियानन्द जी ने सस्वर पारायण सम्पन्न किया।स्वामिश्रीः द्वारा सम्पन्न हुआ भगवती राजराजेश्वरी का विशेष पूजन श्रीयन्त्र की अधिष्ठात्री देवी राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी माता का विशेष पूजन स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने आज प्रातः कार्यक्रम की निर्विघ्न सम्पन्नता की कामना से किया ।
भविष्य केदार का हुआ रुद्राभिषेक
स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने भविष्य केदार मन्दिर में आचार्य पं वाणी विलास डिमरी जी के आचार्यत्व में समस्त विश्व के कल्याण की भावना से सविधि रुद्राभिषेक सम्पन्न किया।
स्वर्णज्योति महासम्मान से सम्मानित हुए जोशीमठ के पचास विशिष्ट जन
मध्याह्न 2 बजे जोशीमठ के चौसठ योगिनी सभागार में स्वर्णज्योति महासम्मान समारोह आयोजित हुआ। पं महिमानन्द जी के वैदिक मंगलाचरण एवं भारत धर्म महामण्डल काशी के सदस्य डा श्रीप्रकाश पाण्डेय जी के भजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। श्रीनगर से पधारे कमलेश्वर मन्दिर के महन्थ श्री आशुतोष पुरी जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न इस कार्यक्रम में दण्डी स्वामी सदाशिव ब्रह्मेन्द्रानन्द सरस्वती जी, ब्रह्मचारी श्रवणानन्द जी, ब्रह्मचारी रामानन्द जी आदि ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। शंकराचार्य जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने सबको उत्तरीय, नये वर्ष की ज्योतिर्मठ दैनन्दिनी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सबका सम्मान किया।
आयोजन में सम्मानित हुए महानुभाव
1-महीधर बहुगुणा
2-शैलेन्द्र पवार
3-बी डी सिंह
4-आचार्य जगदीश जोशी
5-वाणी विलास डिमरी
6-प्रदीप सेमवाल
7-हरीश डिमरी
8-आनन्द सती
9-कमल रतूड़ी
10-गोविन्द प्रसाद उनियाल
11-वीणा देवी, सलना गाँव
12-सुचेता सती, दादोगांव
13-सोमेश पनवार, पाण्डुकेश्वर
14-हरिकृष्ण राणा, तपोवन
15-किशन उनियाल
16-मनोज भट्ट/पूरण भट्ट
17-अनिल शाह (अधिवक्ता)
18-वन्दना पवार
19-प्रतीक्षा कपरुवाण
20-डाॅक्टर कुशल भण्डारी
21-भरतसिंह बजवाड़ी
22-कुसुम जोशी
23-शान्ति चौहान (अन्नपूर्णा सेवा समिति)
24-चण्डी प्रसाद बहुगुणा
25-नरेन्द्र अग्रवाल
26-लक्ष्मण सिंह नेगी (उरगम)
27-भरतसिंह कुंवर
28-मोहन सिंह रावत
29-श्री शम्भु प्रसाद नौटियाल
30-प्रदीप भट्ट (नरसिंह ग्रुप)
31-किशन सिंह भुजवाल (पश्वा)
32-आदित्य भूषण सती (पश्वा)
33-प्रताप सिंह परमार (पश्वा)
34-आइशा रावत
35-सलोनी रावत
36-अंशिका सिंह
37-आशा राणा
38-नितिका सिंह
39-प्रिया राणा
40-सुमित सिंह
41-कुमारी वन्दना सिंह
42-आकाशदीप सिंह विष्ट
43-कुमारी आइशा विष्ट
44-कुमारी अक्षिता सिंह
45-कुमारी दिव्या सिंह
46-कुमारी दीक्षा सिंह
47-कुमारी आस्था सिंह
48-अवन्तिका नारायण
49-सृष्टि वैष्णव
50-हरिकृष्ण राणा
51-रोहित कृष्ण पन्त
52-हिमांशु चमोला
53-राज भण्डारी
54-श्रीमती ललिता पाल
55-श्री मती तारा राणा
56-श्री मुकेश डिमरी
57-कु अस्मिता शाह
58- प्रेक्षा कपरुवाण
जोशीमठवासियों को लाइव मिला जगद्गुरु का आशीर्वाद सांय 4 बजे पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर (एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर) जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज मध्य प्रदेश के माता गिरिजा धाम बगासपुर से लाइव के माध्यम से जुडे और उन्होंने वही से स्वर्णज्योति महा महोत्सव में उपस्थित लोगो को अपने आशीर्वचनों से कृतार्थ किया ।
ज्ञातव्य हो कि मध्य प्रदेश के माता गिरिजा धाम (बगासपुर) में आज पूज्य शंकराचार्य जी महाराज की प्रत्यक्ष सन्निधि में छप्पन भोग एवं महा आरती के साथ के साथ सम्पन्न किया गया।
चौसठ योगिनियों की हुई महा आरती
सायंकाल काशी से पधारे आचार्यों द्वारा चौसठ योगिनियों की महा आरती सम्पन्न हुई
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, डाक्टर मोहन जी , वेदपाठी बहुगुणा जी आदि जन उपस्थित रहे। संचालन अनिल शाह ने किया।
[5:38 AM, 12/26/2020] Santosh Singh: स्वर्ण ज्योति महासम्मान से जोशीमठ के 50 विशिष्ट जन हुए सम्मानित -