औली गोरसों बुग्याल में बर्फबारी के बिना भी पहुँचे हजारों पर्यटक सर्द हवाओं में 31st का जश्न सादगी के साथ चल रहा
संजय कुंवर औली
इंटरनेशनल विंटर डेस्टीनेशन औली पर्यटकों से हुई गुलजार,31st मनाने पहुँचे रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक औली,बर्फबारी बिन फीका चल रहा जश्न,सर्द हवाओं के बीच पर्यटक मना रहे कुंवारी गोरसों औली बुग्याल और जोशीमठ में 31st का जश्न, कोविड 19 की शक्त गाइड लाईन के चलते समारोह और बड़ी सामूहिक पार्टी है प्रतिबंध।
जोशीमठ-औली रोप वे और चेयर लिफ्ट भी हुई हाउस फुल,गोरसों बुग्याल में पर्यटकों ने डाला डेरा,खुशगवार मौसम के बीच पर्यटक ले रहे प्रकृति का आनंद। वहीं औली रोड पर सड़कों पर पाला गिरने से पर्यटक वाहनों को हो रही भारी दिक्कतें।पैदल रास्ते भी पाले की चपेट में, वाहनों का लगा लम्बा जाम।सैकडों वाहन बिन पार्किंग औली रोड पर जगह जगह फंसे हुए हैं। प्रशासन और पुलिस के छूटे पसीने,औली रोड पर नही दिख रहा पुलिस प्रशासन मुस्तैद,देर शाम से औली रोड पर लगातार लग रहा जाम सैकडों वाहन औली रोड पर जगह-जगह रुक रुक कर लगा रहे लंबा ट्रैफ़िक जाम।