ग्राम पंचायत देवग्राम में पंचायत की खुली बैठक में 2020 - 2021 की जीडीपी तैयार हुई
ग्राम पंचायत देवग्राम की खुली बैठक प्रधान देवेंद्र रावत की अध्यक्षता में पंचायत भवन देवग्राम में संपन्न हुई ग्राम पंचायत के वार्षिक योजना 2021 22 के लिए ग्राम पंचायत ने राज्य वित्त एवं 15 वित्त आयोग के लिए 6 लाख की कार्य योजना का अनुमोदन किया। इसी तरह मनरेगा के तहत वर्ष 2021 22 के लिए 50 लाख से अधिक की कार्य योजना का प्रस्ताव किया गया। ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों के लिए भी कार्य योजना बनाई गई साथ ही ग्राम पंचायत में जन्म मृत्यु रजिस्टर परिवार रजिस्टर ऑनलाइन के साथ-विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जगमोहन कंडारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों को हर हाल में 31 मार्च 2021 तक भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के कामों को शीघ्र पूरा करना होगा।
इस मौके पर प्रधान देवेंद्र रावत ने कहा कि किसान पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन योजनाओं का सत्यापन किया और कहा कि जिन पेंशन धारकों को परेशानी हो रही है उन्हें अपने खातों को बैंक में खोलना चाहिए चाहिए जिससे कि उन्हें समय पर पेंशन मिल सके। किसान सम्मान निधि एवं किसान पेंशन भवन कर कृषि संसाधन केन्द्र आनलाइन प्रपत्र स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस मौके पर प्रधान द्वारा युवक मंगल दल महिला मंगल दलों के पंजीकरण युवक मंगल दल के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी बैठक में नीरज मेहरा वन पंचायत देवग्राम पूर्व प्रधान पूर्वी देवी सरस्वती देवी उप प्रधान चन्द्र प्रकाश वार्ड सदस्य कविता नेगी लक्ष्मी नेगी चन्द्रा देवी प्रमिला देवी राजेन्द्र रावत प्रेम प्रकाश घेतल सिह संदीप समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।