दूरस्थ गांव कलगोठ की बीमार महिला को गांव के युवाओं ने 16 किमी पैदल कंधों से सड़क तक पहुंचा - संजय कुंवर जोशीमठ

चमोली जिले के विकासखंड जोशीमठ के दूरस्थ गांव कलगोठ गाँव सड़क विहीन होने के चलते एक बीमार महिला को डंडी कंडी के सहारे ग्रामीणों ने उपचार के लिए 16 किमी पैदल चल कर अस्पताल पहुंचाया।




 

बता दें कि आजादी के 73 साल बाद भी कलगोठ जैसे दूरस्थ गांव आजतक सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं।ऐसे में ग्रामीणों द्वारा बीमार मरीज को डंडी कंडी के सहारे कई किमी पैदल चलकर उपचार के लिए अस्पताल लाना पड़ता है।जान जोखिम में डालकर ग्रामीण  बीमार मरीज को पैदल आते हैं।दरअसल कलगोठ गांव की विनीता देवी पत्नी दिनेश सिंह उम्र 23 वर्ष  की अचानक तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा विनीता देवी को डंडी कंडी के सहारे 16 किमी पैदल चलकर सड़क तक लाया गया। जिसके बाद बीमार महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलकोटी लाया गया। जहा महिला का उपचार चल रहा है।अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर  कब तक इन दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क पहुंच पाएगी।कब तक ग्रामीण ऐसे ही बीमार लोगो को डंडी कंडी के सहारे पैदल लेे जाने को मजबुर होंगे।स्थानीय लोग अब भी आस लगाए बैठे हैं कि शायद सड़क पहुंच जाय लेकिन इन दूरस्थ क्षेत्रों में कब तक सड़क पहुंचेगी ये बोल पाना अभी जल्दबाजी होगी।


Popular posts
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
रैणी - तपोवन में राहत एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रविवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले 12 शव - संजय कुंवर रैणी तपोवन
Image