विधायक महेंद्र भट्ट ने किया सीमांत सूकी, जुम्मा गांव में जिओ मोबाइल टावर का उद्घाटन, सीमांत में खुशी - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ प्रखण्ड की सीमान्त नीति घाटी के सूकी, भल्ला व जुम्मा गांव में आजादी के कई दशकों बाद आज बजी मोबाईल फोन की घंटी                                


आज जनपद चमोली के सीमांत नीति घाटी क्षेत्र के जुम्मा एवं  सूकी भलगाँव में दो मोबाइल टावरों का उद्घाटन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक महेन्द्र भट्ट द्वारा भरी बर्फबारी के बीच सूकी भलगाँव और जुम्मा गाँव पहुँच इन टावरों का उद्घाटन कर सीमांत के लोगों को छोटी बग्वाल की सौगात दी है। इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद माननीय तीरथ सिंह रावत ने सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को संचार सुविधा से जुड़ने के लिऐ शुभ कामन भाई दी.अब क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी से लाभ मिलेगा।


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट भी ऑनलाइन जुड़े। इस मौक़े पर बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट का गांव वालों ने जोरदार ढ़ोल - नगाड़ों से स्वागत किया एवं बर्फबारी के बीच पहुंचे विधायक महेंद्र भट का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता ने गदगद भाव से स्वागत किया। ग्रामीणों का कहना था की  बरसों बाद हम यहां पर रहकर अपने प्रियजनों से बात कर पाएंगे। नहीं तो हमको आज भी कई दिन तक जोशीमठ जाकर आपने परिजनों से बात करनी पड़ती थी।