उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ ने किये भगवान बदरीविशाल के दर्शन
उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये।
न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ दोपहर लगभग 11:50 बजे कार से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ मंदिर में देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।
मुख्य न्यायाधीश ने करीब पंद्रह मिनट तक भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा की।
बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल श्री ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी ने मुख्य न्यायाधीश को भगवान बदरीविशाल जी का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किये।इस दौरान धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला मौजूद रहे। प्रशाशन से तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ, क्षेत्राधिकारी चमोली, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह मौजूद रहे।