श्री गणेश भगवान के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम : बदरीनाथ धाम में "पंच पूजाऐं" शुरू,पहले दिन श्री गणेश जी के कपाट सायंकालीन पूजा के बाद विधि-विधान से शीतकाल के लिए हुए बंद। श्री बद्रीनाथ धाम में आज से पंच पुजाए शुरू हो गई है, इसके साथ ही आज से श्री धाम के कपाट बन्द होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है,आज पहले दिन श्री गणेश जी के कपाट शीतकाल के लिए विधि विधान पूर्वक बन्द कर दिये गए है, इसी को लेकर आज सुबह भगवान गणेश अपने मूल स्थान परिक्रमा पथ से बद्रीश पंचायत में स्थापित हो गए हैं। सृष्टि का आठवां वैकुंठ कहलाने वाले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और बंद होने का एक तय समय होता है। मान्यता के अनुसार गणेश जी को नारद मुनि को सौंप दिया जाएगा, जिसके साथ ही भगवान गणेश की पूजा बद्रीनाथ धाम में अगले वर्ष कपाट खुलने तक बंद कर दी जाएगी। वहीं आज से ही बद्रीनाथ जी में पंच पूजा भी शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि बदरीनाथ धाम में आज गोवर्धन पूजा पर्व पर आज शाम चार बजे तक 1176 पहुंचे, जबकि अबतक कुल 1लाख 35 हजार दो सौ बाईस तीर्थयात्रियों ने श्री हरि नारायण भगवान के दर्शन किए हैं।कल 16नवम्बर को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम उतराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ भगवान बद्री विशाल के दर्शन हेतु श्री बद्रीनाथ धाम पहुँच रहे है।जहाँ सीएम योगी नें उत्तर प्रदेश भवन(पर्यटक आवास गृह) का भूमि पूजन शिलान्यास भी करेंगे।