जोशीमठ पहुँचे सीएम योगी का पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने शॉल औऱ रुद्राक्ष माला के साथ किया स्वागत
जोशीमठ पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ.जोशीमठ हैलीपैड पर फ्यूल भरने पहुँचा। सीएम योगी आदित्यनाथ क़ो लेकर वापस जा रहा प्राईवेट हेली.हेलीपैड गेस्ट हाउस में कुछ पल विश्राम कर वापस लौटे। सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ उत्तराखण्ड सीएम त्रिवेन्द सिंह रावत इस दौरान जोशीमठ के वरिष्ट भाजपा नेता औऱ पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती नें हेलीपैड स्थित गेस्ट हॉउस में यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ औऱ उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत शॉल ओढ़ा कर रुद्राक्ष माला भेंट कर किया। वहीं हेलीपैड के दूसरी छोर पर सीएम योगी क़ो एक झलक देखने पहुँचे स्थानीय डाडों गाँव की मातृ शक्ति क़ो देख सीएम योगी ने.भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया.तेल भरने के बाद सीएम योगी का हेली देहरादून क़ो रवाना हो गया।