राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दशोली ब्लाॅक के देवर खडोरा में ग्रामीण हाट का संचालन शुरू हो गया है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने देवर खडोरा में नव निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन किया। यहां पर स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए 15 लाख की लागत से ग्रामीण हाट का निर्माण कराया गया। इस हाट के खुलने से लोग काफी खुश हैं।
ग्रामीण हाट के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद ग्रामीणों एवं हाट में पहुंचे विक्रेताओं और खरीददारों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्थानीय हाट से लोगों को छोटी मोटी-मोटी जरूरत की चीजें आसानी से मिल जाती है। स्थानीय लोगों की जरूरतों को देखते हुए यहां पर हाट खोला गया है। जिसका निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित स्थानीय अनाजों की ब्रिकी के लिए बने इस हाट से दालें, अचार, मुरब्बा, मडुवे का आटा तथा दुग्ध उत्पाद आसानी से खरीदे जा सकेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अनिल चन्याल, खण्ड विकास अधिकारी एमपी भटट, ग्राम प्रधान वीरेन्द्र सिंह कठैत, ग्राम विकास अधिकारी आशीष पन्त व ग्रामवासी मौजूद रहेे।