ऊखीमठ : डिप्लोमाधारी आयुर्वेदिक फार्मस्टि एवं पंचकर्म सहायक संगठन की संयुक्त बैठक मन्दिर मार्ग में एक निजी होटल में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन का गठन करते हुए विभिन्न युवाओं को जिम्मेदारियां दी गयी तथा अनेक प्रस्ताव पारित किये गये।
लवीश राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन का गठन करते हुए अध्यक्ष - सुदीप राणा, उपाध्यक्ष - रोहित जमलोकी, सचिव - गणेश वर्मा, सह सचिव - अंकित राणा, कोषाध्यक्ष - संजय मनराल चुने गये! बैठक में संगठन के नव नियुक्त अध्यक्ष सुदीप राणा सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि सभी डिप्लोमाधारी आयुर्वेदिक फार्मस्टि एवं पंचकर्म युवाओं ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उनका निर्वहन निष्ठा, लगन व ईमानदारी से किया जायेगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले में संचालित संस्थानों का बन्द करने का फरमान जारी कर यहाँ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। जबकि प्रदेश सरकार को प्रदेशभर में संचालित संस्थानों को और अधिक बेहतर ढंग से संचालित करने के प्रयास करने चाहिए थे, जिससे अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार प्रदेशभर में संचालित संस्थानों के बन्द करने का फरमान वापस नहीं लेती है तो युवाओं को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन - प्रशासन की होगी। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार यदि प्रदेश भर में संचालित हर्बल कम्पनियों में आयुर्वेदिक फार्मस्टि्टों की नियुक्ति करती है तो युवाओं के सन्मुख स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा डिप्लोमाधारी आयुर्वेदिक फार्मस्टि एवं पंचकर्म के युवाओं के साथ हमेशा खिलवाड़ कर रही है जिसे अब बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मौके पर पवन राणा, यदुवीर पंवार, दिनेश धिरवाण, कुलदीप पंवार, सुनील सिद्ध, रणजीत चौहान, प्ररेणा रावत, प्रियंका, कविता, पंकज मैठाणी, नवीन शैव, विपिन भटट्, विनोद राणा सहित कई युवा मौजूद थे।