औली :एम एंड एसआई औली के 20 सदस्यीय "एक्सपिडीसन शौर्य"दल की फ्लैग ऑफ शिरोमणि,पर्यावरणविद चण्डी प्रसाद भट्ट ने हरी झंडी दिखा कर प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं
पद्मभूषण और प्रसिद्ध पर्यावरण विद चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ITBP औली उत्तराखंड में राफ्टिंग एव साईकिलिंग अभियान "शौर्य" का उद्घाटन कर प्रति भागियों को फ्लेग ऑफ शिरोमणि में अपनी शुभकामनायें दी।
स्वच्छ भारत सहित युवाओं को ITBP और साहसिक खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर यह अभियान आज 3नवम्बर से 9नवम्बर तक चलेगा। इस साहसिक अभियांन के लीडर गंभीर सिंह चौहान DIG पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली और डिप्टी लीडर नरेंद्र रावत के साथ कुल 20 सदस्य भाग ले रहे हैं जिसमें 5 महिला प्रतिभागी शामिल है।
यह रोमांचक अभियान औली से शुरू होकर हेलंग,चमोली,चोपता,गौचर, श्रीनगर, देवप्रयाग के कठिन रास्तों से रोमांचक नदियों कि लहरों के बीच होकर शिवपुरी ऋषिकेश तक की कुल 333किलो मीटर की दूरी तय करेगी।