ऊखीमठ : भाजपा ऊखीमठ मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन कार्यकर्ताओं को भाजपा के इतिहास एवं विकास , वैचारिक मुख्य धारा, विचार परिवार कार्य पद्धति व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सहित अनेक जानकारियां दी गयी।
दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन के प्रथम सत्र में वक्ता के रूप में बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भटट्, द्वितीय सत्र में चन्द्र शेखर बेजवाल, तृतीय सत्र में ऋषि प्रसाद सती तथा चौथे सत्र में बृज भूषण गैरोला ने कार्यकर्ताओं को अनेक जानकारियां। प्रथम सत्र की अध्यक्षता पूर्व विधायक आशा नौटियाल, द्वितीय सत्र की पूर्व विधायक शैलारानी रावत, तृतीय सत्र की घनानंद मैठाणी तथा चौथे सत्र की सांसद प्रतिनिधि बीरेन्द्र सिंह रावत ने की। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, दलवीर सिंह नेगी, विनोद रावत, उषा भटट्, रमेश नौटियाल, दर्शनी पंवार, अनसोया प्रसाद भटट्, अंजना रावत, कुंवर सिंह नेगी, प्रकाश रावत, मनोहर गुसाईं, नागेन्द्र राणा, दिनेश तिवारी, राजन सेमवाल,बवीता भटट् सहित अनेक कार्यकर्ताओं मौजूद थे।