खुशखबरी : विश्व हिमक्रीड़ा औली बर्फबारी से हुआ लबालब, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ़ - संजय कुंवर की औली से खास रिपोर्ट

हिमक्रीड़ा स्थली औली बर्फ से हुई  गुलजार.आधा फ़िट बर्फ में पर्यटकों ने उठाया बर्फबारी का लुफ्त 



उत्तराखण्ड की  खूबसूरत शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में हुई ताजा बर्फबारी.जिसके चलते हिम क्रीड़ास्थली औली एकबार फ़िर से गुलजार हो गई है।आज.सुबह साए ही क्षेत्र में बिगड़े मौसम के अंदाज से  औली में आज सुबह से ही रुक - रुक कर हल्की बर्फबारी हुई.जिसके चलते दोपहर  तक औली बुग्याल में करीब 4 इंच बर्फ की मोटी चादर बिछ गई।


वहीं औली टॉप से ऊपर गोरसों बुग्याल तक आधा से एक फ़िट बर्फ की चादर बिछी हुई है.बर्फबारी की खबर मिलते ही बदरीनाथ और जोशीमठ पहुँचे पर्यटकों ने औली की औऱ रुख करना शुरू कर दिया। दोपहर तक रोप वें औऱ चीयर कार से काफी टूरिस्ट औली की बर्फीली वादियों का दीदार करने  औली पहुँचे.लखनऊ से अपने परिवार संग औली पहुँचे हुसैन रिजवी कहते है क़ि वो मनाली लेह घुम चुके हैं और औली को उन्होने गूगल से खोजा लेकिन सच में.औली किसी जन्नत से कम नही है। ये हमे आज औली.पहुँच कर हमने महसूस किया है.उन्होने बताया क़ि हिमालय की इस प्राकृतिक सुंदरता क़ा लुफ्त यहीं आकर उठाया जा सकता है।हालांकि स्नो स्की प्रेमियों  के लिए अभी और बर्फबारी क़ा इंतजार करना होगा.लेकिन आज की बर्फबारी से बेजार औली  एकबार फ़िर से गुलजार हो चला है.अब बर्फ के शौकिया पर्यटकों के लिए औली एक मुफीद जगह बन जाएगी।


Popular posts
हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
प्रांतीय उद्योग मंडल द्वारा व्यापार मंडल की कार्यकारिणी भंग, नई की अधिसूचना जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
औली की खूबसूरत वादियां देख अभिभूत हुए Tv सीरियल "कहीं तो होगा" फेम अभिनेता राजीव खंडेलवाल - संजय कुँवर जोशीमठ
Image
छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ
Image
रैणी - तपोवन में राहत एवं रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी, रविवार को अलग-अलग स्थानों पर मिले 12 शव - संजय कुंवर रैणी तपोवन
Image