जोशीमठ : कोरोना महामारी जड़ से मिटाने हेतु ज्योतिष पीठ ज्योतिर्मठ आश्रम में चौसठ योगिनी देवी पूजा सम्पन्न।
देश में बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिये अब सनातन धर्मावलम्बियों द्वारा भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।देश के चार मठों में एक प्रमुख ज्योतिष पीठ ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम जोशीमठ में मठाधीश जगत गुरू स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के दिशा निर्देशन में उनके प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज द्वारा मठ में स्थापित चौसठ योगिनी मंदिर में आज भव्य पूजा समारोह का आयोजन किया। जिसमें जोशीमठ क्षेत्र से 64 सुभाषिनी देवियों को ज्योतिर्मठ योगिनी मंदिर में निमंत्रण दिया गया।मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज ने बताया की देश राज्य में किसी भी संकत के वक्त चौसठ योगिनी देवियों की विशेष पूजा का आयोजन होता है।
इसलिए ज्योतिष पीठ के स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महराज की आज्ञा से ही मठ में यह आयोजन देश को कोरोना संकट से निजात दिलाने सहित देश की आर्थिक सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए चौसठ योगिनी माँ की विशेष पूजा कराई गई है। उन्होंने बताया की महाराज श्री का कहना है की जब देश में बड़ी विपत्ति होती है तब बड़ी पूजाओं के आयोजन से कष्ट निवारण होते हैं। इसलिये आज 64 सुभाषिनी माताओं के सहयोग से ये चौसठ योगिनी माँ की पूजा सम्पन्न हुई है। उन्होने कहा की ज्योतिष पीठ को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नही बनी हुई है। इस पीठ के शंकराचार्य जगत गुरू स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज नें उन्हें आदेश किया है कि ज्योतिर्मठ जाकर मठ की व्यवस्थाएं संभालों इसके निमित ही हम मठ की व्यवस्था सम्भाल रहे हैं।और गुरू जी के सभी आदेशों का अनुपालन कर रहे हैं बाकी कोई भ्रम वाली बात नही है।