जोशीमठ : जोशीमठ नगर के पैंका गाँव के बुजुर्ग गँगा सिंह को बाघ ने बनाया शिकार ग्रामीणों में दहशत
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में बाघ का आतंक फिर शुरू हो गया है। जोशीमठ नगर के पैंका गांव में सोमवार आज सुबह अचानक एक बाघ ने गांव से बाजार जा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है जब गांव के ही बुजुर्ग गंगा चौधरी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए घर से निकले ही थे कि घर से लगभग 2 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर ही बाघ ने उन पर हमला कर दिया।इससे पहले भी इस क्षेत्र में बाघ 2 लोगों को घायल कर चुका है जबकि दो लोगों की बाघ के हमले में मौत हो चुकी है। जिसके बाद ग्रामीणों में काफी रोष दिखाई दे रहा है।
बाजार की ओर आ रहे अन्य ग्रामीणों ने जब पैदल रास्ते पर खून गिरा हुआ देखा तो शक होने पर जंगल के आसपास व्यक्ति की खोजबीन की घटना में बाघ ने व्यक्ति पर हमला करने के बाद उसे झाड़ियों में घसीट कर फेंक दिया।खोजबीन के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग के उच्च अधिकारी समय पर मौके पर नहीं पहुंचे।घटनास्थल पर ग्रामीणों ने वन विभाग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में निरंतर बाघ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं उच्च अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों और परिजनों ने शव को उठाने से भी मना कर दिया। जिसके बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंची।मौके पर पहुंचे वन विभाग के वन दरोगा का कहना है कि मृतक व्यक्ति का पंचनामा किया जाएगा और उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। बाघ को मारने के लिए विभाग के उच्च अधिकारी ही आदेश देंगे उसके बाद ही बाघ को मारे जाने संबंधी आगे की कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।