ऊखीमठ! पी एम जी एस वाई के निर्माणाधीन बिरोली - बुरुवा मोटर मार्ग पर मानको के अनुरूप कार्य न होने, ग्रामीणों को खेतों का मुआवजा न मिलने सहित अनेक मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने विभाग व कार्यदायी संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों को रोक दिया है।
ग्रामीणों का कहना है पी एम जी एस वाई के अधिकारियों को बार - बार अवगत कराने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है। बता दें कि 8 नवम्बर को ग्राम पंचायत बुरूवा की खुली बैठक में निर्णय लिया गया था कि मोटर मार्ग निर्माण में भारी अनितिमितायें बरती जा रही है तथा 9 नवम्बर को ग्रामीणों द्वारा पी एम जी एस वाई के अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर तीन दिन के अन्तर्गत समस्याओं का निराकरण न होने पर मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों को रोकने की चेतावनी दी गयी थी, मगर तीन दिन का समय व्यतीत होने के बाद भी पी एम जी एस वाई के अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने नहीं पहुंचे तो गुरूवार को ग्रामीणों ने निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य रूकवाकर पी एम जी एस वाई व कार्य दाही संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रधान सरोज देवी का कहना है कि मोटर मार्ग का मलवा डम्पिग जोन में डालने के बजाय ग्रामीणों के खेतों में डालने से काश्तकारों की कृर्षि भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है तथा निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सुरक्षा दिवालों व पुस्तों का निर्माण न होने से बरसात के समय काश्तकारों के खेत भूधसाव होने फसलो को भारी नुकसान हुआ है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् का कहना है कि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कछुवा गति से हो रहा तथा गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य किये जा रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकृष्ण रावत का कहना है कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग से पेयजल लाइनें व पैदल मार्गो की भारी क्षति पहुँची है मगर आज तक मरोम्मत कार्य नहीं हुए है! ग्रामीण योगेन्द्र भटट् का कहना है कि मोटर मार्ग निर्माण में काश्तकारों के खेतों का मुआवजा आज तक नहीं मिला है। फते सिंह धिरवाण का कहना है कि 3.5 किमी स्वीकृत मोटर मार्ग से राजस्व गाँव मालदी को भी यातायात से जुडना था मगर विभाग ने तीन किमी से पूर्व ही कार्य बन्द कर दिया है। चन्द्र मोहन भटट् का कहना है कि जब तक ग्रामीणों की सभी मांगो पर अमल नही हुआ तब तक निर्माण कार्य शुरू होने नहीं दिया जायेगा। इस मौके पर दीपक धिरवाण, उमेद भटट्, विशाल भटट्, जीतपाल धिरवाण, चैत सिंह धिरवाण, चैत सिंह नेगी, रमेश लाल, सुरेश लाल, गोविन्द भटट्, चन्द्रमा देवी, कुब्जा देवी, सम्पत्ति देवी सहित कई दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।