श्री बदरीनाथ : दीपावली में मुंबई के दानदाता एसपी वियानी के सहयोग से गेंदों के पुष्पों से सज रहा श्री बद्रीनाथ मंदिर,
सर्द हवाओं के बीच दीपावली पर्व को लेकर भू बैकुंठ धाम में उत्साह का माहौल है,बदरीनाथ मंदिर परिसर को भव्य रूप से पुष्पों से सजाया जा रहा है,जी हाँ श्री बद्रीनाथ में मुंबई के दानीदाता एस पी बियानी के सहयोग से श्री बदरीनाथ मंदिर को दीपावली एवं कपाट बंद होने के लिए भब्य रूप से फूलों से सजाया जा रहा है।
नारायण फ्लावर ऋषिकेश सजावट का कार्य कर रहा है वहीं देवस्थानम बोर्ड ने दानीदाता का आभार जताया है।आज धन तेरस पूजन के बाद कल कुबेर पूजन उत्सव का आयोजन बद्रीनाथ धाम में होगा।
दीपावली पर्व पर बदरीनाथ धाम मुंबई के दानदाता एसपी वियानी के सहयोग से गेंदों के फूलों से सज रहा - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम